logo

पेड़ लगाओ देश बचाओ.

आज मुझे पेड़ दो सेवा समिति एवं सामाजिक संस्था पर्यावरण संरक्षण के तत्वावधान में पौधारोपण कार्य किया गया गणेश दुबे ने बताया कि हमारे जीवन में वृक्ष का इतना महत्व है कि वृक्ष के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं जीवन शक्ति प्रदान करने वाली ऑक्सीजन हमें वृक्षों से ही प्राप्त होती है यदि ऑक्सीजन ना हो तो सभी जीव घुट घुट कर मर जाएगा प्रकृति पर नियंत्रण और जीवन शक्ति को बनाए रखने के लिए वृक्ष का लगाना आवश्यक हो गया है प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है पेड़-पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं फल- -फूलों की प्राप्ति भी हमें पेड़-पौधों से ही होती है हम अपने टीम के साथ मुझे पेड़ दो give me trees के तत्वावधान में अब तक 228वृक्ष लगा चुके हैं और कार्यक्रम में मुख्य रूप से शोभा कुमारी, हार्दिक राजपूत, विकास मौर्य, रत्नाकर मिश्रा,रिषभ गौतम, रंजीत मौर्य, शुभम मौर्य आदि मौजूद रहे

0
0 views